वैसे तो ब्लॉगिंग के लिए हर विषय उपयुक्त है , किन्तु अगर आप ज्यादा पैसा कमाने के दृष्टिकोण से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो Technology Blog अच्छा विषय रहता है और उसके बाद Insurance Blog, Travel Blog और Health Blog सबसे अच्छा है। ध्यान रहे जिन Keywords की बोली सबसे ज्यादा महँगी होती है उसपर Blog लेखन करने से हम बड़ा पैसा कमा सकते हैं। परन्तु ऐसे विषयों पर लेखन सरल नहीं होता क्योंकि इसकी पूरी Knowledge रखना इतना आसान कार्य नहीं।
अगर आप सिर्फ लेखन का शौक रखते हैं और जायदा पैसे की ओर न देखकर केवल अपने मन की बात कहने पर विश्वास करते हैं तो आप किसी भी प्रकार का विषय चुन लें या फिर ऐसा ब्लॉग बनाएं जो लगभग सभी विषयों को समाहित कर सके। पैसा तो हर विषय पर है, हाँ यह जरूर है की कहीं कम है कहीं ज्यादा है। कैसा भी विषय हो, जैसे जैसे आपके पाठकों की संख्या में इजाफा होता जायेगा वैसे वैसे आपके पास अधिक पैसे कमाने की संभावना भी बढ़ती जाएगी बस धैर्य जरूरी है।
Blogging के लिए वेस्ट topic -
1. Travel
Travel करना सभी को पसंद होता है लेकिन जब हम किसी New Country या State के अंदर जाते हैं तो हमें नहीं पता होता की वजह की Specialty क्या है,
वहां कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए Best हैं, वहां का Tradition क्या है, etc फिर हम Internet पर Search करते हैं या YouTube पर Videos को find करते हैं। इसलिए Travel पर Content Create करने पर भी आपको बहुत ही ज्यादा Views मिल जाते हैं।
2. Fashion & Beauty Tips
अब अच्छा दिखना किसे नहीं पसंद तो आप Fashion & Beauty Tips पर Content Create कर सकते हैं। आज Market में इतने सारे Products और Cloths की Variety है की आपको Content Create करने के लिए Topics को Find करने या सोचने के जरुरत ही नहीं पड़ती।
साथ ही उन्हें कैसे Use करते हैं, उनसे क्या फायदा होता है, क्या नुकसान होता है, या किस Cloths को किस तरह से पहनते हैं की वो ज्यादा Attractive लगे, कैसे बैठें, कैसे खड़े हों etc ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिन पर आप इतना Content Create कर सकते हैं जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।
ऐसा Contents की Internet पर बहुत ज्यादा Demand होती है साथ ही आप Unique Content Create करने के भी बहुत ज्यादा मौके मिलते हैं।
3.Cooking
जैसा की आप जानते ही हैं Indian में लोग आज सभी तरह के Dishes खाना पसंद करते हैं और Ladies के लिए तो यह उनका Favorite Topic होता है इसलिए आप Cooking पर Blog Create कर सकते हैं या YouTube Channel Create कर सकते हैं।
For Example: आप Indian, Western, Chinese, Sweets, Spicy etc types के Different Dishes के बारे में Content Create कर सकते हैं।
Cooking एक बहुत ही “Best Topics” है जो की Ladies के लिए सबसे ज्यादा Best होता है।
4. Health
Health से Related आपको बहुत सारे Topics मिल जाते हैं जिन पर बहुत सारे Posts Create कर सकते हैं। क्योंकि सभी लोग Health से Related चीजों को Internet पर Find करते हैं और यह एक इतना बड़ा Topic है की अगर आप Seriously Work करेंगे तो आपको इस Topic के अंदर इतने ज्यादा Topics मिल सकते हैं की आप सोच भी नहीं सकते।
For Example: मानसून के Change होने पर होने वाले Disease, उनसे कैसे बचें, Morning में हमें क्या खाना चाहिए , किन चीजों को खाने से हमें क्या फायदा होगा, व्यायाम कब करना चाहिए, अब व्यायाम भी बहुत प्रकार के होते हैं आप उनपर भी Write कर सकते हैं।
5.Education
Education के बारे में आप बहुत सारे Topics ले सके हैं जैसे की किस University में Admission के लिए क्या Process है , Competitive Exams के लिए किन चीजों की Preparation करना चाहिए , किस Type के Courses करने चाहिए , या किसी Course को करने के क्या-क्या Benefit मिल सकते हैं etc इन सभी चीजों को आप एक Blog में Different Articles Publish कर सकते हैं या YouTube Videos भी बना सकते हैं।
Motivational Theory एक बहुत ही अच्छा Topic है क्योंकि लोगों को Motivate करना उनके साथ अपने Experience को Share करना यह बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि इस Topic को लेने पर आप Different Topics को भी Cover कर सकते हैं
For Example: Career के लिए किन Subjects पर Study करनी चाहिए , Jobs के लिए क्या Sources अच्छे होते हैं, News के Basis पर अपने Point of Views, etc
जैसा की आप जानते हैं की आज के समय में सभी लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं की उन्हें Future में क्या करना चाहिए, उनके लिए क्या ठीक रहेगा, क्योंकि दुनिया में Different Types के लोग होते हैं और वो सभी Different Types की Studies भी करते हैं इसलिए आपको Motivational Theory के अंदर Maximum Topics मिल जाते हैं जिसपर आप अपना Content बना सकते हैं।
साथ ही लोग ज्यादातर Internet पर इन चीजों के बारे में Search भी करते हैं इसलिए आपको Views भी अच्छे मिल जाते हैं।
यह सभी बहुत ही Best Topics हैं जिनके बारे में आप Different Types के Content Create कर सकते हैं।