Google Bard AI link
गूगल बार्ड एआई क्या है (What is Google Bard AI)
गूगल एआई बार्ड एक तरह का चैटबोट है। जो गूगल की डॉयलॉग एप्लीकेशन पर आधारित है। इसमें गूगल अपनी ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक फीड की है। जो इंटरनेट से कनेक्ट होने पर यूजर्स के सवालों के जवाब देगा। लेकिन ये किन सवालों के जवाब दे पाएगा इसकी फिलहाल गूगल की तरफ से कोई खास जानकारी नही दी गई है।
गूगल बार्ड एआई को आज लांच कर दिया गया है (Google Bard Launched Today)
जी हां आपने सही सुना, 10 मई को गूगल के एक इवेंट के दौरान google बार्ड को लांच कर दिया गया है.
गूगल बार्ड एआई के नये फीचर्स (New Features)
इस बार इसमें कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं.
भारत समेत 180 देशों में उपलब्ध
अब तक गूगल बार्ड को टेस्टिंग के लिए यूएस एवं यूके में ही लांच किया गया था किन्तु अब यह कुछ नए फीचर्स के साथ भारत के साथ ही 180 देशों में लांच कर दिया गया है.
अब और भी अधिक एडवांस्ड
अब तक गूगल बार्ड द्वारा पूछे जाने वाले सवाल का जवाब गूगल टेक्स्ट द्वारा दे रहा था, किन्तु अब इसकी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के अनुसार अब यह विजुअल रिजल्ट्स दिखायेगा.
PaLM 2 की वजह से ज्यादा हाईटेक हो गया है
गूगल बार्ड जब इसके पहले लांच किया था तब इसमें लैंग्वेज मॉडल लाम्डा था, किन्तु अब इसे PaLM 2 में स्विच कर दिया गया है, इससे बार्ड की रीजनिंग स्किल एवं एडवांस्ड मैथ्स साथ ही कोडिंग कैपेसिटी पहले से ज्यादा अच्छी हो गई है. यानि अब यह पहले से ज्यादा हाईटेक हो गया है.
हिंदी के साथ ही साथ यह 40 भाषाओं को सपोर्ट करेगा
अब तक यह केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध था, किन्तु अब इसमें हिंदी के साथ ही 40 अन्य भाषाएँ भी शामिल कर दी गई है.
गूगल बार्ड का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Google Bard)
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि गूगल बार्ड का उपयोग करना बेहद आसान हैं, इसके लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपने गूगल अकाउंट के माध्यम से इसमें लॉग इन करना होगा और फिर आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
गूगल बार्ड की अधिकारिक लिंक क्या है (Official Link)
यदि आप गूगल बार्ड का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसकी अधिकारिक लिंक पर जा सकते हैं. यहां पर आप गूगल अकाउंट से लॉग इन करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
गूगल बार्ड एआई कैसे काम करेगा (How Google AI Bard Works)
आपको बता दें कि अभी सिर्फ इसका टेस्टर निकाला गया है। हर किसी को इसके एसेस करने की परमिशन नहीं दी गई है। इसलिए आप इसे साइअप नहीं कर सकते हैं। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इसकी टेस्टिंग की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही ये पूरी होने वाली है जिसके बाद इसे मार्किट में लाया जाएगा। उसके बाद ही बता पाएंगे की ये कैसे काम करता है।
गूगल बार्ड एआई और चैटजीपीटी में क्या अंतर है (Google Bard AI vs ChatGPT)
गूगल एआई बार्ड और चैट जीपीटी हालांकि दोनों एआई टेक्नॉलोजी पर काम करते हैं। लेकिन इसमें काफी अंतर बताया जा रहा है
आपको बता दें कि गूगल एआई बार्ड, चैटजीपीटी से काफी बेहतर तरीके से काम करता है। क्योंकि चैट जीपीटी पर आपको वहीं जानकारी प्राप्त होगी जो उसके डाटा में फीड होगी। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें वो बदलाव किए गए हैं।
गूगल एआई बार्ड को बनाने वाले मेकर्स ने कहा की इसे चैटजीपीटी से बिल्कुल अलग तरीके से तैयार किया गया है।
साथ ही जिस तरह की क्रिएटिविटी आपको चैटजीपीटी पर देखने को नहीं मिलती, आपको उससे बेहतर गूगल एआई बार्ड पर दिखाई देगी
बार्ड का मतलब क्या होता है (What is the Meaning of Bard)
बार्ड एक तरह का प्रोफेशन स्टोरी टेलर होता है। जो अलग-अलग तरह की बातों को लोगों तक पहुंचाता है। चाहे वो भूगोल से जुड़ी हो या फिर इतिहास से जुड़ी हुई हो। इसमें म्यूजिक भी डाले जाते हैं। इसलिए इसका नाम गूगल एआई बार्ड रखा गया है